गाजीपुर। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को तहसील कासिमाबाद में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। तहसील सभागार में कुल 85 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 08 का मौके पर निस्तारण किया गया।जनपद की सातों तहसीलों से मिली सूचना के अनुसार कुल 424 शिकायतें/प्रार्थना पत्र दर्ज हुए, जिनमें 38 शिकायतों का निस्तारण तत्काल किया गया। तहसील सदर में 53 में से 06, सेवराई में 43 में से 05, जखनियां में 58 में से 01, मुहम्मदाबाद में 38 में से 05, सैदपुर में 40 में से 03 तथा जमानियां में 107 में से 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। राजस्व एवं पुलिस विभाग आपसी समन्वय से विवादों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें। छोटे-छोटे मामलों का तत्काल समाधान कर आम जनता को अनावश्यक परेशान न किया जाए।सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील परिसर कासिमाबाद में निर्माणाधीन आवासीय भवन का निरीक्षण किया और एक सप्ताह के भीतर पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।