Saturday, September 13, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर में 390 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

गाजीपुर में 390 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

गाजीपुर – रेवतीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस टीम ने 09 सितंबर 2025 को ग्राम उतरौली पुलिया पर चेकिंग के दौरान स्कार्पियो वाहन (UP82 AM6074) से कुल 390 लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ी। बरामद शराब में 40 पेटी 8PM (345.6 लीटर) और 5 पेटी रॉयल स्टेज (44.4 लीटर) शामिल रही, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹2.71 लाख आंकी गई है।कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बिहार के कैमूर भभुआ जनपद निवासी 24 वर्षीय पुनीत जायसवाल को गिरफ्तार किया, साथ ही एक नाबालिग को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। बरामदगी व गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल और उपनिरीक्षक आबिद अली अपनी टीम के साथ शामिल रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button