गाज़ीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जमानिया थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने 2700 पाउच (ब्ल्यू लाइम ब्रांड) देशी शराब बरामद की है, जिसकी कुल मात्रा 540 लीटर है। साथ ही मौके से एक महिंद्रा स्कॉर्पियो वाहन और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।पुलिस के अनुसार, 22 सितम्बर 2025 को उपनिरीक्षक अरुण पाण्डेय व उपनिरीक्षक अभिनव गुप्ता अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि बहादुरपुर पुलिया के पास अवैध शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर अभियुक्त मन्टू यादव पुत्र बनारसी यादव को पकड़ लिया। उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी (संख्या OR02 AW 1080) से 60 पेटी में भरी 2700 पाउच देशी शराब (प्रत्येक पाउच 200 एमएल) बरामद हुई।पुलिस ने बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना जमानिया में मुकदमा अपराध संख्या 339/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखने के निर्देश दिए हैं।