Friday, November 28, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeतारीघाट-बारा NH 124C पर सड़क हादसे में युवक की मौत

तारीघाट-बारा NH 124C पर सड़क हादसे में युवक की मौत

गाजीपुर – जमानियां सर्किल अंतर्गत सुहवल थाना क्षेत्र में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में 26 वर्षीय युवक मनीष यादव की मौत हो गई। दुर्घटना तारीघाट-बारा नेशनल हाईवे 124C पर सुहवल गांव के पास हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही सुहवल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि, तब तक युवक की सांसें थम चुकी थीं।मनीष यादव अडरियां गांव के निवासी थे। उनकी शादी एक वर्ष पूर्व जमानियां कोतवाली के मतसा गांव निवासी अलका से हुई थी। वह खेती-किसानी से जुड़े परिवार से आते थे। उनके पिता साहब यादव घर पर रहकर कृषि कार्य करते हैं, जबकि सत्यम यादव उनके साथ खेती में हाथ बंटाते हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी अलका, मां बिंदू देवी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल कायम हो गया है।सत्यम यादव ने बताया कि उन्होंने मनीष को घर से निकलते समय हेलमेट पहनने की सलाह दी थी, लेकिन वह जल्दी में बिना हेलमेट पहने बाइक लेकर निकल गए। संभवतः यही लापरवाही हादसे के दौरान उनके लिए घातक साबित हुई।प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र पांडेय ने जानकारी दी कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने कहा कि हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है। दुर्घटना कैसे हुई, इसमें किसी अन्य वाहन की भूमिका है या सड़क की स्थिति जिम्मेदार है, सभी तथ्यों को बारीकी से परखा जा रहा है। पुलिस हर पहलू पर काम कर रही है

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button