गाजीपुर – मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन आरटीआई मैदान (नवीन स्टेडियम) गाजीपुर में सम्पन्न हुआ। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 378 जोड़ों का विवाह विधि-विधान से संपन्न हुआ।कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएँ दीं।

उन्हें विवाह प्रमाण पत्र और आम वृक्ष का पौधा सौंपा गया। साथ ही, मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारियों ने मंच से ही बटन दबाकर वधुओं के खाते में 35 हजार रुपये की धनराशि हस्तांतरित की।परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि योजना के तहत कुल 51 हजार रुपये की सहायता दी जाती है, जिसमें 35 हजार रुपये वधु के खाते में, 10 हजार रुपये उपहार स्वरूप और 6 हजार रुपये आयोजन के लिए दिए जाते हैं। योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह कराना और समाज में दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करना है।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव समेत कई प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
