Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshअमरेंद्र लखनऊ के नए कमिश्नर....यूपी में 16 IPS का ट्रांसफर…

अमरेंद्र लखनऊ के नए कमिश्नर….यूपी में 16 IPS का ट्रांसफर…

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने देर रात 16 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। लखनऊ और प्रयागराज के कमिश्नर हटा दिए गए हैं। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एसबी शिराडकर को लखनऊ जोन का एडीजी बनाया गया है। लखनऊ के नए कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर होंगे। अमरेंद्र सेंगर लखनऊ जोन के एडीजी हैं।

वे इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ओएसडी रह चुके हैं। लखनऊ कमिश्नर के आचरण को लेकर भाजपा नेताओं की शिकायतें थीं। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को भी हटा दिया गया है। उन्हें बरेली जोन का एडीजी बनाया गया है। प्रयागराज के नए कमिश्नर तरुण गाबा होंगे, जो फिलहाल लखनऊ जोन के आईजी हैं। रामपुर के एसपी राजेश द्विवेदी को हटा दिया गया है। उनकी जगह डीएसपी विद्या सागर मिश्रा को नोएडा का नया एसपी बनाया गया है। राजेश द्विवेदी को एसपी कुंभ प्रयागराज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लोकसभा चुनाव के लिए 15 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू की गई थी, जिसके बाद से आईपीएस अफसरों का यह पहला तबादला है। तबादला सूची पर एक नजर:

  • एडीजी सीबी-सीआईडी ​​एंथनी देव कुमार को एडीजी साइबर क्राइम नियुक्त किया गया है।
  • एडीजी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन प्रेमचंद मीना को एडीजी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन नियुक्त किया गया है।
  • प्रतीक्षारत विनोद कुमार सिंह को एडीजी साइबर क्राइम नियुक्त किया गया है।
  • एडीजी रेलवे पुलिस प्रकाश डी को एडीजी रेलवे पुलिस नियुक्त किया गया है।
  • एडीजी विशेष बल एलवी एंटनी देव कुमार को एडीजी सीबी-सीआईडी ​​नियुक्त किया गया है।
  • सुरक्षा एडीजी रघुवीर लाल को विशेष बल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • एडीजी सीबी-सीआईडी ​​आर सत्यनारायण को एडीजी ट्रैफिक नियुक्त किया गया है।
  • एडीजी ट्रैफिक बीडी पॉलसन को एडीजी पुलिस प्रशिक्षण नियुक्त किया गया है।

इसके अतिरिक्त प्रशांत कुमार को आईजी रेंज लखनऊ और यमुना प्रसाद को डीसीपी नोएडा नियुक्त किया गया है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button