
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने देर रात 16 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। लखनऊ और प्रयागराज के कमिश्नर हटा दिए गए हैं। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एसबी शिराडकर को लखनऊ जोन का एडीजी बनाया गया है। लखनऊ के नए कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर होंगे। अमरेंद्र सेंगर लखनऊ जोन के एडीजी हैं।
वे इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ओएसडी रह चुके हैं। लखनऊ कमिश्नर के आचरण को लेकर भाजपा नेताओं की शिकायतें थीं। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को भी हटा दिया गया है। उन्हें बरेली जोन का एडीजी बनाया गया है। प्रयागराज के नए कमिश्नर तरुण गाबा होंगे, जो फिलहाल लखनऊ जोन के आईजी हैं। रामपुर के एसपी राजेश द्विवेदी को हटा दिया गया है। उनकी जगह डीएसपी विद्या सागर मिश्रा को नोएडा का नया एसपी बनाया गया है। राजेश द्विवेदी को एसपी कुंभ प्रयागराज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लोकसभा चुनाव के लिए 15 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू की गई थी, जिसके बाद से आईपीएस अफसरों का यह पहला तबादला है। तबादला सूची पर एक नजर:
- एडीजी सीबी-सीआईडी एंथनी देव कुमार को एडीजी साइबर क्राइम नियुक्त किया गया है।
- एडीजी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन प्रेमचंद मीना को एडीजी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन नियुक्त किया गया है।
- प्रतीक्षारत विनोद कुमार सिंह को एडीजी साइबर क्राइम नियुक्त किया गया है।
- एडीजी रेलवे पुलिस प्रकाश डी को एडीजी रेलवे पुलिस नियुक्त किया गया है।
- एडीजी विशेष बल एलवी एंटनी देव कुमार को एडीजी सीबी-सीआईडी नियुक्त किया गया है।
- सुरक्षा एडीजी रघुवीर लाल को विशेष बल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
- एडीजी सीबी-सीआईडी आर सत्यनारायण को एडीजी ट्रैफिक नियुक्त किया गया है।
- एडीजी ट्रैफिक बीडी पॉलसन को एडीजी पुलिस प्रशिक्षण नियुक्त किया गया है।
इसके अतिरिक्त प्रशांत कुमार को आईजी रेंज लखनऊ और यमुना प्रसाद को डीसीपी नोएडा नियुक्त किया गया है।