गाजीपुर – कासिमाबाद थाना क्षेत्र में बहादुरगंज निवासी नदीम अहमद की शिकायत पर न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर देवली गांव निवासी राम जन्म सिंह यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
नदीम अहमद ने आरोप लगाया कि 2018 में राम जन्म सिंह ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख रुपए लिए और फर्जी नियुक्ति पत्र व मेडिकल प्रमाण पत्र दिया। पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।
कई शिकायतों के बाद भी कार्रवाई न होने पर अदालत ने पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दिया। कासिमाबाद पुलिस ने गुरुवार देर शाम आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।