Monday, December 15, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर : डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 13 लाख की ठगी, साइबर...

गाजीपुर : डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 13 लाख की ठगी, साइबर क्राइम पुलिस ने पूरी रकम कराई वापस

गाजीपुर : डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 13 लाख की ठगी, साइबर क्राइम पुलिस ने पूरी रकम कराई वापस

पीड़ित को दिखाया गया डिजिटल अरेस्ट का भय

साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता अभियान के तहत साइबर क्राइम थाना जनपद गाजीपुर की पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 13 लाख रुपये की ठगी करने वाले साइबर ठगों के प्रकरण में पीड़ित की संपूर्ण धनराशि सुरक्षित रूप से वापस कराई गई।

वीडियो कॉल पर पुलिस वर्दी में ठगी

दिनांक 07.12.2025 को आवेदक सुनील कुमार राय निवासी चाड़ीपुर, थाना करण्डा, जनपद गाजीपुर ने साइबर थाना में प्रार्थना पत्र दिया। पीड़ित को साइबर ठगों ने पुलिस वर्दी में वीडियो कॉल कर यह बताया कि नरेश गोयल नामक व्यक्ति, जो धोखाधड़ी के केस में तिहाड़ जेल में बंद है, उसके मोबाइल विवरण में पीड़ित का नाम सामने आया है। इसी बहाने डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर पीड़ित के एसबीआई खाते से RTGS के माध्यम से कुल 13 लाख रुपये अपने बताए गए खाते में ट्रांसफर करा लिए।

मुकदमा दर्ज, त्वरित कार्रवाई

घटना की शिकायत पर साइबर थाना गाजीपुर में मु0अ0सं0 40/2025 धारा 318(4), 319(2) बीएनएस व 66D आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

बैंक से समन्वय कर रकम फ्रीज

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश एवं पुलिस अधीक्षक नगर (नोडल साइबर) तथा पुलिस उपाधीक्षक साइबर अपराध के निर्देशन में साइबर थाना गाजीपुर की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंकों से ई-मेल एवं समन्वय के माध्यम से ठगी गई धनराशि को फ्रीज कराया।

पीड़ित को पूरी राशि वापस

दिनांक 10.12.2025 को पीड़ित के खाते में ठगी गई पूरी धनराशि सफलतापूर्वक वापस करा दी गई। पैसा वापस मिलने पर पीड़ित ने साइबर थाना टीम की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।

बरामदगी करने वाली साइबर टीम

प्रभारी निरीक्षक रहमतुल्लाह खान मय कर्मचारीगण साइबर थाना, जनपद गाजीपुर

महत्वपूर्ण सूचना

पुलिस कभी भी किसी को वीडियो कॉल नहीं करती है और कानून में डिजिटल अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है। ऐसे कॉल आने पर घबराएं नहीं और तत्काल अपने नजदीकी थाना से संपर्क करें।

साइबर धोखाधड़ी होने पर क्या करें

किसी भी ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट दर्ज कराएं।

सतर्क रहें – जागरूक रहें – सुरक्षित रहें

साइबर क्राइम थाना गाजीपुर मो.नं. – 7839864020

साइबर सेल मो.नं. – 7307022900

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button