गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भांवरकोल थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना भांवरकोल पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 35 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, उ0नि0 श्याम सिंह मय हमराह टीम द्वारा पखनपुरा पुलिया के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी एक तीन पहिया वाहन (संख्या UP61AT624) को रोककर तलाशी ली गई। वाहन से ब्लू लाइम ब्रांड की 35 पेटी (प्रत्येक 200 एमएल टैट्रा पैक में कुल 1575 पाउच) यानी लगभग 315 लीटर अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 16 हजार रुपये बताई गई है।पुलिस ने मौके से आरोपी सतेन्द्र राय पुत्र राममोहन राय, निवासी ग्राम मनिया, थाना भांवरकोल, जनपद गाजीपुर (उम्र 45 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 237/2025, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी अवैध शराब की तस्करी और परिवहन में लिप्त था।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक श्याम सिंह सहित भांवरकोल थाना पुलिस के अन्य सदस्य शामिल थे। पुलिस ने बरामद शराब और वाहन को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।














