गाजीपुर – अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर सहकारिता विभाग, उत्तर प्रदेश की ओर से सदस्यता महाअभियान 2025 की शुरुआत की गई है। यह अभियान 12 सितम्बर से 12 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता विपिन कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के तहत समिति क्षेत्र के किसान मात्र 21 रुपये सदस्यता शुल्क और न्यूनतम दो शेयर (200 रुपये मूल्य) का भुगतान कर सदस्य बन सकते हैं।नये और पुराने दोनों सदस्य 5 रुपये में कृषक पंजिका प्राप्त कर सकेंगे। यह पंजिका भविष्य में किसान और समिति के बीच सभी लेन-देन का आधार बनेगी। समिति के सदस्य किसानों को आसान वित्तीय सेवाओं, कम ब्याज पर ऋण, सरकारी सब्सिडी, सामुदायिक विकास में भागीदारी और आर्थिक सुरक्षा जैसे लाभ मिलेंगे। साथ ही मात्र 100 रुपये में बचत खाता खोलने की सुविधा भी दी जा रही है, जिससे ग्रामीण समाज को स्थानीय स्तर पर बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलेगा।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगे से समिति से उर्वरक केवल उन्हीं किसानों को उपलब्ध होगा जो समिति के सदस्य होंगे और जिनके नाम पर भूमि दर्ज होगी। समिति के कर्जदार किसानों को उर्वरक उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। इस बीच रबी अभियान 2025-26 की शुरुआत हो चुकी है। जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा समितियों को उर्वरक आवंटित कर दिया गया है तथा प्रेषण की प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो चुकी है।सहकारिता विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में समिति की सदस्यता लें और योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करें।