गाजीपुर – प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET-2025) के दौरान थाना कोतवाली पुलिस ने एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, मीरनपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी संदीप कुमार, निवासी कोठिया थाना दुल्लहपुर, अपने भाई सौरभ प्रताप की जगह परीक्षा दे रहा था। केंद्र अधीक्षक पार्था नंदी की तहरीर पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी पर बीएनएस की धारा 319(2), 318(4) एवं यूपी सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश 2024 के तहत कार्रवाई हो रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सलाहुद्दीन और धर्मेन्द्र दूबे शामिल रहे।