Thursday, July 17, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवकों की...

गाजीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवकों की मौत

गाजीपुर – सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के जमानिया मोड़ पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभिषेक गुप्ता (20 वर्ष) और किशन प्रजापति (19 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों युवक किसी दोस्त की बाइक से सिंह हॉस्पिटल में एक परिचित से मिलने जा रहे थे।शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय के मुताबिक, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे वे हॉस्पिटल को पार कर गए। जब उन्हें गलती का एहसास हुआ, तो मुड़ने की कोशिश में बाइक अनियंत्रित हो गई और वे पास से गुजर रहे एक ट्रक की चपेट में आ गए। ट्रक ने दोनों को कुचलते हुए करीब 25 फीट तक घसीटा, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों और ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया। हालांकि चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक युवक का निचला शरीर ट्रक की चपेट में आकर लगभग अलग हो गया था, फिर भी उसने अस्पताल पहुंचने तक जीवन के लिए संघर्ष किया।हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।अभिषेक गुप्ता बिरनो थाना क्षेत्र के भड़सर गांव का निवासी था और आदर्श गांव स्थित ननिहाल में रहता था। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। किशन प्रजापति आदर्श गांव का ही निवासी था। घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button