गाजीपुर – शहर कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर में एक निजी लाइब्रेरी में छात्रा से छेड़खानी की कोशिश का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, छात्रा बकाया फीस जमा करने के लिए लाइब्रेरी गई थी, जहां मैनेजर विशाल कुमार ने उसे अंदर बुलाया। इसी दौरान विशाल के साथी राजकुमार ने बाहर से दरवाजा बंद कर ताला लगा दिया। अंदर विशाल ने छात्रा से छेड़खानी का प्रयास किया।छात्रा ने विरोध किया और शोर मचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने दरवाजे की सिटकनी लगाकर उसे अंदर बंद कर दिया। छात्रा ने तत्काल अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन और 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर छात्रा को सुरक्षित बाहर निकाला।पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों — लाइब्रेरी मैनेजर विशाल कुमार (निवासी बेटाबर कला, थाना जमानिया) और राजकुमार (निवासी विहरा, थाना बिरनो) — के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश है और लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।