Saturday, December 13, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

गाजीपुर में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गोराबाजार इलाके में शनिवार की भोर एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर दुकान में रखा करीब पांच लाख रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छावनी लाइन स्थित मंगल मडई गांव निवासी शैलेश की गोराबाजार हनुमान मंदिर के पास “मुसाफिर रिपेयरिंग सेंटर” नाम से इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकान है। वह टीवी समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मरम्मत का काम करते हैं। रोज की तरह शुक्रवार रात वह दुकान बंद कर घर चले गए थे।

शनिवार तड़के सड़क पर टहल रहे लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देखा। लोगों ने तत्काल दुकानदार शैलेश को फोन कर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में रखा सामान धू-धू कर जल रहा है। इसके बाद फायर सर्विस को सूचना दी गई।

फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा लगभग सारा सामान जल चुका था। पीड़ित दुकानदार शैलेश ने बताया कि इस हादसे में उन्हें करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button