गाजीपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में 26 जून 2025 को जनपद न्यायालय, गाजीपुर के दसकक्षीय सभागार में अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोध दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय जनपद न्यायाधीश श्री धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने की। उन्होंने बताया कि नशीली दवाओं का दुरुपयोग आज वैश्विक स्तर पर एक गंभीर समस्या बन चुका है, जिससे न केवल व्यक्ति बल्कि पूरा समाज प्रभावित होता है।इस अवसर पर श्री शक्ति सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर ने कहा कि नशे के शिकार व्यक्तियों को समाज में उपेक्षा, अकेलेपन और मानसिक-शारीरिक कष्टों का सामना करना पड़ता है। इससे उनका जीवन संकटमय हो जाता है, अतः इस समस्या से निपटने के लिए जन-केन्द्रित और करुणामूलक दृष्टिकोण की आवश्यकता है।कार्यक्रम में विभिन्न न्यायिक अधिकारियों ने भी भाग लिया, जिनमें संजय हरी शुक्ला, विजय पाल, अभिमन्यु सिंह, श्रीमती नूतन द्विवेदी, अमित कुमार, दीपेन्द्र कुमार गुप्ता, श्रीमती अर्चना, स्वेतांक चौहान, हार्दिक सिंह, अनंत कुमार, श्रीमती श्वेता नैन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। साथ ही, अधिवक्ताओं और न्यायालय कर्मियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान और उनके उन्मूलन हेतु सामूहिक प्रयासों के प्रति जागरूक करना था।