गाजीपुर – थाना रामपुर मांझा क्षेत्र में पुलिस ने ₹25,000 के इनामी वांछित बदमाश सोनू चौधरी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मिशन शक्ति 5.0 व आगामी त्योहारों को देखते हुए अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम रद्दीपुर मोड़ के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लूट में वांछित आरोपी ज़ेवल से पियरी की ओर जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे आरोपी सोनू चौधरी (निवासी ग्राम सरौली, थाना करंडा, गाजीपुर) के पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी को इलाज के लिए सीएचसी देवकली भेजा गया।पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और ₹60,000 लूट का पैसा बरामद किया। सोनू चौधरी के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ में थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पांडेय व चौकी प्रभारी मोतीलाल की टीम शामिल रही। पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।














