गाजीपुर – रामपुर माझां थाना क्षेत्र अंतर्गत रद्दीपुर चौराहा के पास शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक बैंक मित्र से दिनदहाड़े 5 लाख 45 हजार रुपये लूट लिए। घटना के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए बाइक से फरार हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामपुर थाना क्षेत्र के धरवां गांव निवासी छोटेलाल प्रजापति पुत्र वासुदेव प्रजापति यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बैंक मित्र हैं। उनका कार्यस्थल देवचंदपुर गांव में है। शुक्रवार को वह बासुपुर स्थित बैंक शाखा से 5 लाख 45 हजार रुपये निकालकर बैग में रखकर बाइक से घर लौट रहे थे।जैसे ही वह रद्दीपुर गांव के पास पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोका और रुपयों से भरा बैग छीनने लगे। छोटेलाल के विरोध करने पर बदमाशों ने तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग से भयभीत होकर छोटेलाल ने बैग छोड़ दिया, जिसे लेकर बदमाश फरार हो गए।घटना की सूचना पर सीओ सिटी समेत रामपुर माझां और नंदगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों के चेहरे नकाब से ढके थे, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।