गाजीपुर – करिमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबिहा मोड़ पर मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्राम सभा उतराव निवासी विजय बहादुर गुप्ता (60) और उनका पुत्र मुन्ना गुप्ता उर्फ उपेंद्र गुप्ता (32) एक ही बाइक से पैसेंजर ट्रेन पकड़ने जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार टेलर की चपेट में आ गए। हादसे में पुत्र उपेंद्र गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।हादसे की खबर फैलते ही स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने गाजीपुर-बलिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और मुआवजे व कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन, मोहम्मदाबाद के एसडीएम, क्षेत्राधिकारी व तहसीलदार मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।