गाजीपुर – गहमर कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते साल 24 दिसंबर की रात हुए चर्चित तिहरे हत्याकांड की आखिरकार पुष्टि हो गई है। इस मामले में लापता चल रहे तीसरे युवक अंकित सिंह का शव भी उसी पोखरी से बरामद कर लिया गया है, जहां पहले उसके साथियों विक्की और सौरभ के शव मिले थे।
जन्मदिन पार्टी से लौटते समय हुई थी घटना
यह घटना 24 दिसंबर की रात उस समय हुई थी, जब तीनों युवक एक जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे। रास्ते में दो गुटों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। इसी दौरान तीनों युवकों की हत्या कर दी गई और उनके शवों को घटनास्थल के पास स्थित पोखरी में फेंक दिया गया।
दो शव पहले, तीसरे की तलाश जारी थी
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पोखरी से विक्की और सौरभ के शव बरामद कर लिए थे। हालांकि तीसरा युवक अंकित सिंह पिछले पांच दिनों से लापता था। अंकित की मां लगातार गहमर थाने के चक्कर लगाकर अपने बेटे की तलाश की गुहार लगा रही थीं।
एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीम भी उतरी, फिर भी नहीं मिली सफलता
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने पोखरी में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात कीं। शुरुआती तलाशी अभियानों में सफलता नहीं मिली, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई।
एसपी के निर्देश पर पोखरी का पानी निकलवाया गया
इसके बाद गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा स्वयं मौके पर पहुंचे। उनके निर्देश पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। बिहार से जनरेटर मंगवाकर लगभग 10 बीघा में फैली पोखरी का पानी निकलवाया गया और ड्रोन की मदद से भी इलाके की स्कैनिंग कराई गई।
तीसरे शव की बरामदगी से तिहरे हत्याकांड की पुष्टि
कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता मिली और अंकित सिंह का शव भी पोखरी से बरामद कर लिया गया। तीनों शवों की बरामदगी के साथ ही तिहरे हत्याकांड की पूरी तरह पुष्टि हो गई है।
फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी की जा रही है।














