गाज़ीपुर। अपराध और तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जमानियां कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। गुरुवार को उपनिरीक्षक अरुण पाण्डेय अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने देवढी पुलिया से आगे दाउदपुर तिराहा के पास घेराबंदी कर एक बोलेरो गाड़ी (नं. बीआर 24 एएम 0286) को रोका।गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 32 पेटी अवैध देशी शराब ‘ब्ल्यू लाईम’ पाई गई, जिनमें कुल 1440 पाऊच भरे थे। इस मामले में पुलिस ने मौके से अभियुक्त विवेक कुमार पुत्र लल्लन राम निवासी मौनिया बिगहा, थाना डेहरी, जिला रोहतास (बिहार) को गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध थाना जमानियां में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई है।पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेंगी ताकि जिले में अवैध तस्करी पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।