गाजीपुर – कचहरी स्थित सरजू पांडे पार्क में बिगत दिनों हरियाणा में फर्जी गौ रक्षकों द्वारा बीटेक के छात्र आर्यन मिश्रा को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । इस मौके पर यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिवांशू पाण्डेय अंशु ने कहा कि देश में जब से बीजेपी सरकार आई है इस तरह की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस मौके पर शशांक उपाध्याय ने कहा कि अखलाक का भी इन तथाकथित गौ रक्षकों द्वारा हत्या कर दिया गया था। इस मौके पर आशुतोष गुप्ता, ओजस्व साहू, संजय गुप्ता, सूर्या भाई, रईस अहमद, अभय कुमार, शिवम उपाध्याय, ताम्रध्वज कुमार, अभिषेक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
