
गाजीपुर – सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सकरा गांव के रहने वाले 20 वर्षीय मोनू बिंद की गंगा में डूबने से मौत हो गई। मोनू रविवार को अपने तीन दोस्तों के साथ कुर्था गांव स्थित गंगा घाट पर नहाने गया था। नहाते समय सभी दोस्त गहरे पानी में चले गए, जहां अचानक भंवर में फंस गए। तीन दोस्त तो किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन मोनू डूब गया।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय गोताखोरों ने घंटों तक युवक की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। अगले दिन सोमवार दोपहर को उसका शव गंगा नदी से बरामद कर लिया गया।
शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। घटना से गांव में शोक की लहर है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।