
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और बांग्लादेश में दलित-वंचित हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि जब-जब हिंदू खासकर दलित और वंचित समुदाय को निशाना बनाया गया, तब-तब कांग्रेस, टीएमसी और सपा जैसी पार्टियों ने जानबूझकर मौन साध लिया। इनकी चुप्पी वोटबैंक की राजनीति का प्रमाण है।
“बांग्लादेश में पीड़ित हर हिंदू दलित है, लेकिन विपक्ष मौन”
सीएम योगी ने कहा कि बांग्लादेश में प्रताड़ित हिंदुओं में अधिकांश दलित हैं। लेकिन क्या कभी ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी या कांग्रेस ने उनके लिए एक शब्द भी बोला? उन्होंने जोर देकर कहा, “केवल भाजपा ने इन पीड़ितों की आवाज उठाई है और हर हिंदू की रक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।”
“वक्फ कानून की आड़ में हिंसा क्यों?”
मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा पर सीएम योगी ने तीखा सवाल उठाया —
“क्या यह वही बंगाल नहीं है जहां वक्फ के नाम पर लाखों एकड़ जमीन पर जबरन कब्जा किया गया था? अब जब केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन विधेयक पारित कर इस लूट पर लगाम लगाई है, तो हिंसा की आग क्यों भड़काई जा रही है?”
दलितों की हत्या पर उठाए सवाल
योगी आदित्यनाथ ने बेहद भावुक शब्दों में कहा, “मुर्शिदाबाद में तीन निर्दोष दलित हिंदुओं को उनके घरों से खींचकर बेरहमी से मार डाला गया। ये वे ही लोग थे जिन्हें मोदी सरकार की योजनाओं से सीधा लाभ मिल रहा था। क्या विपक्ष चाहता है कि दलित कभी उभर न पाए?”
“विपक्ष का एजेंडा सिर्फ अराजकता”
सीएम ने टीएमसी और कांग्रेस पर मानसिक रूप से ‘विकृत सोच’ रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों ने हमेशा दलितों को केवल वोट बैंक समझा।
“पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी ने बिना भेदभाव के हर गरीब, दलित और वंचित तक योजनाओं को पहुंचाया। लेकिन विपक्ष को ये सहन नहीं हो रहा।”
योगेंद्र नाथ मंडल का उदाहरण देकर चेताया
सीएम योगी ने एक ऐतिहासिक उदाहरण देते हुए कहा कि पूर्व आईपीएस और राज्यसभा सांसद बृजलाल द्वारा लिखी गई एक पुस्तक में यह बताया गया है कि कैसे योगेंद्र नाथ मंडल, जिन्होंने पाकिस्तान का समर्थन किया था, वहां एक साल भी नहीं टिक पाए।
“उनकी नासमझी की कीमत आज भी बांग्लादेशी हिंदू चुका रहे हैं। बाबा साहेब आंबेडकर और मंडल के रास्तों में फर्क था — और इतिहास ने दिखाया कि सही कौन था।”
मुख्य संदेश:
जो हिंदुओं की आवाज नहीं उठा सकते, वो उनके नेता बनने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं।
भाजपा हर वंचित और शोषित की ढाल है — और उनकी सुरक्षा के लिए संकल्पबद्ध है।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।