उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में भीषण जल संकट अब सियासी संग्राम में तब्दील हो गया है। गांवों में पानी की किल्लत और बदहाल सड़कों से नाराज़ बीजेपी विधायक बृजभूषण राजपूत और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बीच सरेआम तीखी बहस हो गई। इस घटनाक्रम ने न सिर्फ जिले का बल्कि प्रदेश की राजनीति का भी तापमान बढ़ा दिया है।
कार्यक्रम के दौरान रोका मंत्री का काफिला
दरअसल, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह महोबा के शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक निजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। तभी विधायक बृजभूषण राजपूत अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और मंत्री का काफिला रोककर जिले की समस्याएं गिनानी शुरू कर दीं। विधायक ने आरोप लगाया कि जिले के कई गांवों में पीने का पानी नहीं पहुंच रहा, जबकि सड़कें भी बेहद खराब हालत में हैं।
बहुत बड़ी खबर-
स्वतंत्र देव सिंह बंधक बनाए गए!!
पानी न पहुंचने, ज़मीनों पर क़ब्ज़ा आदि को लेकर योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बुरी तरह घिर गए हैं।
समाचारों में चल रहा है कि उन्हें बंधक तक बना लिया गया है।
बीजेपी के अपने विधायक गुड्डू राजपूत ने खुलेआम मंत्री जी की… pic.twitter.com/NfXVXalJqz
— abhishek upadhyay (@upadhyayabhii) January 30, 2026
“गांवों में पानी नहीं, योजना फेल”
विधायक ने मंत्री से दो टूक कहा—“गांवों में पानी नहीं मिल रहा है, आपकी योजना पूरी तरह विफल हो चुकी है।”
इस पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि जिस गांव में पानी नहीं पहुंच रहा, उसका नाम बताइए, वे कार्यक्रम छोड़कर खुद वहां चलने को तैयार हैं। विधायक ने जवाब दिया—“आप किसी भी गांव में चल लीजिए, कहीं भी पानी नहीं मिल रहा है, सच्चाई खुद सामने आ जाएगी।”
समर्थकों में नोकझोंक, बढ़ा तनाव
बहस के दौरान दोनों नेताओं के समर्थक भी आमने-सामने आ गए और जमकर नारेबाजी हुई। हालात बिगड़ते देख मंत्री स्वतंत्र देव सिंह विधायक को साथ लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां इस मुद्दे पर बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक विधायक को लंबे समय से क्षेत्र से पानी न पहुंचने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसको लेकर वे पहले से ही नाराज चल रहे थे।
एक और वीडियो।
बंधक बनाए गए स्वतंत्र देव सिंह की हालत देखिए।
जैसे दाना चुगने में मशगूल चिड़िया अचानक ही शिकारी के जाल में आ गई हो!!
वजह ज़बरदस्त भ्रष्टाचार, जल जीवन मिशन के तहत खोदी अधूरी सड़कें, नलों से पानी गायब…!
एक से बढ़कर एक गंभीर आरोप!!
और उधर मंत्री जी धूप-दीप और… pic.twitter.com/5IOwQ0aLzy
— abhishek upadhyay (@upadhyayabhii) January 30, 2026
विधायक का साफ संदेश: जनता पहले
बृजभूषण राजपूत ने कहा—“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना को धरातल पर उतारने के लिए अगर किसी को रोकना पड़े तो मैं रोकूंगा। यह मेरा कर्तव्य है। मैं लगातार इस मुद्दे पर पत्र लिख रहा हूं।”
उन्होंने बताया कि मंत्री ने समस्याओं के समाधान के लिए 20 दिन का समय दिया है।“अब वे काम करते हैं या नहीं, यह उनकी कार्यशैली पर निर्भर है। मेरे लिए कार्यक्रम नहीं, जनता के काम जरूरी हैं। अगर काम नहीं हुआ तो हम चुप नहीं बैठेंगे।”
बंधक बनाए गए योगी परिक्रमा मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रिहा हुए।
मगर उनकी शिनाख्त अभी भी गंभीर आरोपों की क़ैद में है।
स्वतंत्र देव सिंह की ‘स्वतंत्रता’ छीन कर उन्हें बंधक बना लेने वाले बीजेपी विधायक गुड्डू राजपूत को सुनिए।
गुड्डू राजपूत को सुनते हुए आपको इस कटु सत्य का एहसास… pic.twitter.com/qMEToT4M1a
— abhishek upadhyay (@upadhyayabhii) January 30, 2026
“यह अनुशासनहीनता नहीं, जनप्रतिनिधि का फर्ज”
विधायक ने स्पष्ट किया कि यह कोई अनुशासनहीनता नहीं बल्कि जनता के प्रति उनकी जिम्मेदारी है। “मैं जनता के लिए चुना गया हूं और जनता के लिए ही लड़ूंगा।”
महोबा में पानी का संकट अब सिर्फ प्रशासनिक नहीं, बल्कि सियासी चुनौती बन गया है। एक ही पार्टी के विधायक और मंत्री के बीच खुले टकराव ने सरकार की योजनाओं की जमीनी हकीकत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि 20 दिन के भीतर हालात सुधरते हैं या यह विवाद और गहराता है।














