Wednesday, October 29, 2025
Your Dream Technologies
HomeBiharवोटर अधिकार यात्रा — सीतामढ़ी से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने...

वोटर अधिकार यात्रा — सीतामढ़ी से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने वार्ता की शुरुआत, चुनाव आयोग और भाजपा पर तीखा हमला

कांग्रेस और महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के 12वें दिन वरिष्ठ नेताओं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी के ऐतिहासिक जानकी माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपनी यात्रा की शुरुआत की और वहीं से जनता को संबोधित कर विरोधियों पर जमकर प्रहार किया। इस दौरान उन्होंने वोट चोरी और मतदाता सूची में कथित कटौती को लेकर चुनाव आयोग व भाजपा पर आरोप लगाया।

राहुल गांधी ने रैली में मंच से साफ-साफ कहा कि बिहार में वे किसी भी तरह की वोट-चोरी होने नहीं देंगे और अपनी यात्रा का मकसद ही मतदाता अधिकारों की इस लड़ाई को देशभर में उजागर करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी कुछ स्थानों पर ‘वोट चोरी’ के सबूत दिए हैं और आगे और सबूत पेश किए जायेंगे। राहुल ने चुनावों से जुड़ी बड़ी चिंताओं का हवाला देते हुए बताया कि विद्युत रूप से या प्रशासनिक हस्तक्षेप के ज़रिये 65 लाख वोटों के हटाए जाने का मामला गंभीर है — इसे उन्होंने लोकतंत्र के लिए गंभीर ख़तरनाक कदम बताया।

तेजस्वी यादव ने भी भाजपा और चुनाव आयोग पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि बिहार को लोकतंत्र की जमीन रहने देना है और वे उसे जुझारू बनाकर रखेंगे। उन्होंने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रशासित शक्तियाँ लोकतांत्रिक अधिकारों को कमजोर कर रही हैं और लोकतंत्र की जगह ‘राजतंत्र’ जैसा माहौल बनाना चाहती हैं। तेजस्वी ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली और रोज़गार-नियोज़न पर भी सरकार पर कटाक्ष किए।

यात्रा का राजनीतिक परिदृश्य
वोटर अधिकार यात्रा में विपक्षी दलों के कई कद्दावर नेता और सहयोगी शामिल हो रहे हैं; इस दौरान पार्टी नेताओं ने मतदाता सूची की पारदर्शिता, चुनावी निगरानी और कमज़ोर समूहों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा जैसे मुद्दों को ऊँचा उठाया। इस यात्रा को महागठबंधन की अगुआई में लोकतंत्र व मतदाता अधिकारों के संरक्षण के रूप में पेश किया जा रहा है।

प्रतिक्रिया और आगे का रुख
यात्रा के दौरान भाजपा-सत्तापक्ष व चुनाव आयोग की आलोचना ने राजनीतिक गरमाहट बढ़ा दी है—कई जगहों पर विवादित बयानों को लेकर भी राजनीतिक हंगामा देखा गया है। राहुल ने सार्वजनिक मंच पर यह भी संकेत दिया कि वे कर्नाटक और आगामी अन्य चुनावों से जुड़े तथ्यों की कड़ी तहकीकात और सबूत सार्वजनिक करेंगे। विपक्षी नेताओं का कहना है कि अगर वोट-सूची और चुनावी प्रक्रियाओं में गड़बड़ी पाई जाती है तो वे कानूनी और जन-आंदोलनी दोनों रास्ते अपनाएंगे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button