Friday, January 16, 2026
Your Dream Technologies
HomePoliticsकड़ाके की ठंड में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने 201 जरूरतमंदों को बांटे...

कड़ाके की ठंड में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने 201 जरूरतमंदों को बांटे कंबल

गाजीपुर – बिरनो विकासखंड अंतर्गत तारनपुर ग्राम पंचायत में कड़ाके की ठंड को देखते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह मन्नू द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत के 201 जरूरतमंद ग्रामीणों को चिन्हित कर प्रधान कार्यालय परिसर में कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर राहत और खुशी साफ दिखाई दी।

कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह मन्नू ने कहा कि प्रत्येक वर्ष ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की सहायता के लिए कंबल वितरण का कार्यक्रम किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पूरा कार्यक्रम बिना किसी सरकारी या अन्य निधि के, पूरी तरह से निजी प्रयास से संपन्न कराया जाता है। उनका उद्देश्य है कि ग्राम पंचायत का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड में असहाय न रहे।

उन्होंने आगे कहा कि ग्राम पंचायत के प्रत्येक नागरिक के सम्मान और मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए सुख-दुख में सहभागिता निभाना उनका निरंतर प्रयास है। समाज के कमजोर वर्गों की मदद करना ही सच्ची सेवा है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के कई गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित रहे और इस पहल की सराहना की। ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि के इस मानवीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button