
गाजीपुर। थाना क्षेत्र खानपुर के ग्राम मौधा में 14 जनवरी 2025 को खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल खरवार पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया। हमले में गंभीर रूप से घायल अनिल खरवार को इलाज के लिए पहले सीएचसी खानपुर और बाद में ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया, जहां उनका इलाज के बाद उन्हें खतरे से बाहर घोषित कर दिया गया।
घटना का विवरण:
ग्राम सरसई मौधा निवासी विकास चौहान (23) ने अचानक अनिल खरवार पर चाकू से हमला कर दिया। घायल अनिल खरवार के भाई अभय खरवार ने थाना खानपुर में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया। घटना के बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने आरोपी विकास चौहान को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
कानूनी कार्यवाही:
मामले में थाना खानपुर में मु.अ.सं. 13/25, धारा 109(1)/118(1)/351(3) BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
वादी ने घटना में प्रयुक्त चाकू और पीड़ित के खून से सने कपड़े पुलिस को सौंपे।
पुलिस ने आरोपी विकास चौहान को हिरासत में लेकर चाकू सहित न्यायालय में पेश किया।
घटना से जुड़े साक्ष्यों और आरोपी को लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही जारी है। पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।