
UP Bypoll Election 2024: सियासी समीकरण और आरोप-प्रत्यारोप की गूंज
उत्तर प्रदेश समेत देशभर के 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। यूपी में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी और आरएलडी गठबंधन ने सात सीटों पर बढ़त बनाई, जबकि सपा ने दो सीटें जीतीं।
गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने बीजेपी की जीत पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने उपचुनाव में प्रशासनिक पक्षपात और निर्वाचन आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन का दुरुपयोग कर बीजेपी ने जीत दर्ज की है।
अंसारी का BJP पर हमला
अफजाल अंसारी ने कहा,“पुलिस और प्रशासन के सहारे ऐसा नजारा दिखा, जो आज तक के चुनावों में नहीं देखा गया। दारोगा पिस्तौल लहराकर वोटरों को डराता है। यह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है।”उन्होंने कहा कि 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी भी इसी तरह की तैयारी करेगी।
केशव प्रसाद मौर्य पर पलटवार
पीडीए (पिछड़े-दलित-अल्पसंख्यक) गठबंधन को “फर्जी” कहने पर केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए अंसारी ने कहा,
“अगर पीडीए फर्जी है, तो झारखंड के नतीजे क्या साबित करते हैं? वहां जनता ने सच्चाई का साथ दिया और बीजेपी की साजिशें नाकाम रहीं।”
झारखंड और महाराष्ट्र पर विचार
झारखंड चुनाव का जिक्र करते हुए अंसारी ने हेमंत सोरेन की सरकार को गिराने की साजिशों की आलोचना की। उन्होंने कहा,
“सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग किया गया, लेकिन जनता ने सही फैसला किया।”
महाराष्ट्र में भी सपा ने दो सीटों पर जीत हासिल की, जिस पर अंसारी ने कहा कि यह गठबंधन की मजबूती का संकेत है।
‘बेईमानी का मुकाबला करेंगे’
अंसारी ने 2027 के चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी की रणनीति का संकेत देते हुए कहा,
“अब हम हर तरह की तैयारी करेंगे। यह उपचुनाव का नतीजा 2027 के लिए सकारात्मक संदेश है। हम बेईमानों से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”इस बयान ने उपचुनाव के नतीजों के बाद सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है।