गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दिलदारनगर पुलिस ने मंगलवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उपनिरीक्षक हरिमाधव पांडेय व उनकी टीम द्वारा की गई चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र में गौवंश तस्करी का मामला प्रकाश में आया।पुलिस ने मुकेश यादव पुत्र शिवदरस यादव निवासी भक्सी, थाना दिलदारनगर, उम्र 27 वर्ष, को भक्सी नहर पुलिया के पास से तथा काजू यादव पुत्र राम प्यारे सिंह यादव निवासी भरवलियां, थाना दिलदारनगर, उम्र 20 वर्ष, को ताड़ी घाट पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से 03 राशी गोवंश एवं एक पिकअप वाहन (रजिस्ट्रेशन नंबर BR 01 GP 9077) बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना दिलदारनगर पर मु0अ0सं0 195/25 धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हरिमाधव पांडेय सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में पशु तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई।














