
गाजीपुर – थाना रेवतीपुर पुलिस ने बिहार सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी:
- विनोद गुप्ता (47 वर्ष), पुत्र उमाशंकर गुप्ता, निवासी नगदिलपुर उर्फ दुल्लहपुर, थाना रेवतीपुर।
- कुमारी कृष्णा उपाध्याय (20 वर्ष), पुत्री स्वर्गीय वीरेंद्र उपाध्याय, निवासी गहमर पट्टी मैगा राय, थाना गहमर।
गिरफ्तारी का स्थान: तिलवा मोड़।
घटना का विवरण:
विनोद गुप्ता, जो नगदिलपुर उर्फ दुल्लहपुर में ऊँ श्री बक्शू बीर बाबा एकेडमी का संचालक है, पर आरोप है कि उसने अभ्यर्थियों को बहला-फुसलाकर बिहार सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की। साथ ही, अभियुक्ता कृष्णा उपाध्याय भी इस ठगी में सहयोगी रही।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।