गाजीपुर बिरनो डाड़ी टोल प्लाजा के पास खड़ी ट्रैलर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला चालक का शव परिजनों ने जताया हत्या का आशंका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी।मिली जानकारी के अनुसार दुर्गेश यादव पुत्र सूबेदार यादव निवासी विशेश्वरपुर छावनी लाइन गाजीपुर वह जे एस ट्रांसपोर्ट मिर्जापुर का ट्रेलर चलाता था। बीते शनिवार को घर के लोग मतदान करने के लिए उसको बार-बार फोन कर रहे थे कुछ देर तक तो बात हुई लेकिन फिर दोपहर में मोबाइल बंद आने लगा तब परिजनों ने शाम तक इंतजार किया और फिर खोजबीन में जुट गए मृतक के पिता सूबेदार यादव ने बताया कि मेरा लड़का मतदान करने के लिए आने वाला था लेकिन वह नहीं पहुंच पाया तभी आज सुबह लगभग 8 बजे स्थानिय लोगों से जानकारी मिली की जो ट्रेलर को वह चलता है वह ट्रेलर डाड़ी टोल प्लाजा के पास विपरीत दिशा में खड़ा है मौके पर पहुंचकर देखा तो

गाड़ी के अंदर मेरा बेटा मृत हालत में पड़ा हुआ है जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देते हुए कार्यवाही की मांग करते हैं वही ट्रेलर के अंदर युवक के शव होने का जानकारी होने पर आसपास के सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद हो गए मृतक का 5 वर्ष पूर्व शादी हुआ था जिसका 5 मा का एक पुत्र भी है इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल था स्थानीय ग्रामीणों को समझाने बुझाने में पुलिस प्रशासन के भी पसीने छूट गए जाम की स्थिति पैदा होते देख जंगीपुर, मरदह, दुल्लहपुर सहित बिरनो पुलिस मौके पर पहूंच कर लोगों को तीतर बितर करने में जुट गई।


टोल प्लाजा के सीसी टीवी को देखा गया तो ट्रेलर शनिवार को बिरनो थाने के तरफ से आकर विपरीत दिशा में दोपहर लगभग 1.30 पर खड़ी हुई थी जिसके बाद पूरे दिन पुरी रात यह गाड़ी खड़ी रही लेकिन किसी की नजर नहीं पड़ी।इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है परिजनों के तहरीर के आधार पर जांच कार्यवाही की जाएगी ट्रेलर को थाने लाया गया है इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी सीओ कासिमाबाद चोब सिंह सहित क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम मौजूद रही।