
गाजीपुर: शादियाबाद थाना पुलिस ने लूट के मामले में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई सोमवार को उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार साहू और उनकी टीम द्वारा गुरैनी नहर पुलिया के पास की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:
- सूरज कुमार (पुत्र सुरेश राम), ग्राम मलिकपुरा, थाना शादियाबाद
- अमित कुमार उर्फ राजन (पुत्र संतोष राम), ग्राम मधुबन, थाना बिरनो
- प्रान्जल कुमार उर्फ पियूष (पुत्र राम रतन), ग्राम खतीरपुर, थाना शादियाबाद
इनसे 315 बोर का एक देशी तमंचा, 315 बोर का एक जिन्दा कारतूस, 20,000 रुपये नगद और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है, और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।