
गाजीपुर: थाना भांवरकोल पुलिस ने मु0अ0सं0 35/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत लापता तीन किशोरों को सकुशल बरामद कर लिया।
थानाध्यक्ष भांवरकोल विवेक कुमार तिवारी व उनकी टीम लगातार सर्विलांस और अन्य स्रोतों के माध्यम से इन किशोरों की खोजबीन कर रही थी। यह तीनों किशोर 26 फरवरी 2025 को ग्राम भदौरा से मेला देखने के नाम पर घर से निकले थे, जिसके बाद से वे लापता थे।
आज, 2 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि तीनों किशोर गाजीपुर रेलवे स्टेशन के पास मौजूद हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुँची और तीनों को सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी, जिन्होंने आकर उनकी पहचान की। औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद किशोरों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस की इस तत्परता से परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस टीम का आभार जताया।