
गाजीपुर: प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 25 मार्च से 27 मार्च 2025 तक गाजीपुर में एक भव्य तीन दिवसीय मेला और प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इस आयोजन को लेकर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक की।
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री किसान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, गेहूं खरीद योजना आदि की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, नुक्कड़ नाटक, कवि सम्मेलन, लोक संगीत और गोष्ठियों का आयोजन कर सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी विभाग प्रमुख अपने-अपने स्टॉल लगाएं और योजनाओं से जुड़ी जानकारी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से भी प्रदर्शित करें। इस आयोजन का उद्देश्य आमजन को सरकारी योजनाओं से अवगत कराना और उन्हें इनका लाभ दिलाना है।