गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार की रात बयेपुर मड़ई गांव में चोरों ने अंगद यादव के घर को निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार, चोर छत के रास्ते घर में घुसे और दूसरी मंजिल पर रखे बक्से से लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब परिवार के लोग जागे तो अलमारी टूटी और गहने गायब मिले। घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चोर फरार हो चुके थे। पीड़ित परिवार का कहना है कि गहनों को कंबल में लपेटकर बक्से में रखा गया था, जिसे चोर आसानी से उठा ले गए। गौरतलब है कि हाल ही में चोचकपुर में भूतपूर्व सैनिक रामशंकर पांडेय के घर और दूबे मोड़ स्थित डीजे की दुकान में भी चोरी हुई थी। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में भय और पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।