
गाजीपुर, बिरनो: चककपिल गांव में चोरों ने बीती रात जोगेंद्र चौरसिया की पान की दुकान से 1,000 रुपये का सामान चुरा लिया। इसके बाद चोर बगल में श्रीकांत कुशवाहा की किराना दुकान का ताला तोड़ने लगे।
ताले तोड़ने की आहट सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की भीड़ को देखकर चोर घबरा गए और नहर के पुल के पास अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए।
घटना की सूचना पर बिरनो पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को थाने ले गई। जांच में पता चला कि बाइक मरदह थाना के रायपुर डंडापुर गांव के निवासी के नाम पर पंजीकृत है।
इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष बिंद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी हुई जांच की जा रही है।
चोरी की इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। घनी आबादी वाले क्षेत्र में चोरी की वारदात ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।