पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मौजूदा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है, और मौजूदा सरकार से मुक्ति चाहती है जो पिछले 20 वर्षों से सत्ता में है।
तेजस्वी ने कहा, “हम जनता के बीच लगातार जा रहे हैं और उनकी तकलीफों को सुन रहे हैं। लोग मौजूदा सरकार से बेहद परेशान हैं। मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं। बिहार को अब नई सोच और नई ऊर्जा की जरूरत है। हमें मिलकर एक नया बिहार बनाना है और इसे तेजी से आगे ले जाना है।”
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सकारात्मक राजनीति और मुद्दों पर आधारित राजनीति करना चाहती है। तेजस्वी ने दावा किया, “बिहार की जनता इस बार बदलाव के लिए तैयार है। हमारे पास स्पष्ट विज़न और मजबूत रोडमैप है। लोग तेजी से आरजेडी से जुड़ रहे हैं, क्योंकि वे एक समृद्ध और प्रगतिशील बिहार देखना चाहते हैं।”
‘तेजस्वी डिजिटल फोर्स पोर्टल’ का ज़िक्र
तेजस्वी यादव ने ‘तेजस्वी डिजिटल फोर्स पोर्टल’ का जिक्र करते हुए कहा कि “जो भी लोग पार्टी और उसकी विचारधारा से जुड़कर, नया बिहार बनाने में अपना योगदान देना चाहते हैं, वे इस पोर्टल के माध्यम से जुड़ सकते हैं।” उन्होंने कहा कि बिहार आज भी बेरोजगारी, गरीबी, पलायन और सबसे कम प्रति व्यक्ति आय जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है, और इनसे निजात दिलाने के लिए एक सकारात्मक सोच और जनभागीदारी की जरूरत है।
जनगणना पर भी बोले तेजस्वी
जातीय जनगणना को लेकर केंद्र द्वारा अधिसूचना जारी करने पर तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “भाजपा की नीयत कभी साफ नहीं रही। वह जनगणना कराने से डरती रही है। अब जब विपक्ष का दबाव बढ़ा है, तो मजबूरी में अधिसूचना जारी कर रही है। अगर उन्हें वाकई काम करना है, तो करें – जनता को भ्रमित न करें।”
तेजस्वी यादव के तेवर यह संकेत दे रहे हैं कि बिहार की राजनीति में आरजेडी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है, और जनता से सीधा संवाद तथा जमीनी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।