
कोरिया जिले में जन चौपाल के दौरान कलेक्टर की सख्ती, जमीन के मामले में तहसीलदार को मिली फटकार
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने पटना तहसील के एक मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए तहसीलदार उमेश कुशवाहा को जमकर फटकार लगाई।
ग्राम करजी की श्यामपति देवी, जो अपने पति के कैंसर इलाज के लिए जमीन बेचना चाहती थी, लेकिन संयुक्त खाते के बंटवारे में देरी के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था। श्यामपति देवी की तीन ननदें जमीन के बंटवारे में अड़चन पैदा कर रही थीं, और तहसीलदार तथा पटवारी ने मामला लंबित रखा हुआ था।
जन चौपाल में श्यामपति देवी की गुहार सुनकर कलेक्टर त्रिपाठी ने तहसीलदार उमेश कुशवाहा को कड़ी फटकार लगाई और तुरंत मामले का समाधान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि आम लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, न कि समस्याओं को बढ़ाने के लिए।
जन चौपाल में कलेक्टर की सख्ती से महिला को न्याय की उम्मीद, प्रशासन की जिम्मेदारी पर उठे सवाल।