
गाजीपुर – दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार तड़के उस समय सनसनी फैल गई जब पटरी पर एक युवक का सिर कटा शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतक की पहचान 17 वर्षीय विजय यादव पुत्र विनोद यादव निवासी बिरनो के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह बुधवार शाम घर से बाहर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन अगली सुबह उसका शव पटरी पर मिला। मृतक दो भाइयों में छोटा था।फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हादसा है या आत्महत्या। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर बेटे की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में शोक का माहौल है।