Saturday, January 31, 2026
Your Dream Technologies
HomePoliticsगाजीपुर में सपा सांसद का काफिला रोका गया, बिरनो टोल प्लाजा पर...

गाजीपुर में सपा सांसद का काफिला रोका गया, बिरनो टोल प्लाजा पर घंटों चला धरना

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर वाराणसी जा रहे सपा प्रतिनिधिमंडल को गाजीपुर पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया। बलिया से सांसद सनातन पाण्डेय अपने काफिले और समर्थकों के साथ वाराणसी के मणिकर्णिका घाट और अहिल्याबाई होलकर घाट पर विकास के नाम पर मंदिरों को तोड़े जाने के मामले की वास्तविक स्थिति जानने जा रहे थे। गाजीपुर–वाराणसी–गोरखपुर फोरलेन पर स्थित बिरनो टोल प्लाजा पर पुलिस ने बैरिकेटिंग कर काफिले को रोक दिया।

काफिला रोके जाने के बाद सांसद सनातन पाण्डेय, सपा नेता और कार्यकर्ता हाईवे पर ही धरने पर बैठ गए। यह धरना करीब तीन से चार घंटे तक चला। इस दौरान पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच कई बार धक्का-मुक्की भी हुई, जिससे बिरनो, जंगीपुर और मरदह थानों की पुलिस के पसीने छूट गए और हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा।

मीडिया से बातचीत में बलिया सांसद सनातन पाण्डेय ने कहा कि वे लोग शांतिपूर्ण तरीके से वाराणसी जा रहे थे और उनका किसी भी प्रशासन से कोई टकराव नहीं था। इसके बावजूद उन्हें रोका गया। उन्होंने कहा, “हम न आतंकवादी हैं और न डरने वाले। सरकार सच्चाई छिपा रही है, इसलिए हमें रोका गया है।” सांसद ने आरोप लगाया कि मणिकर्णिका घाट और अहिल्याबाई घाट की वास्तविक स्थिति समाजवादी पार्टी तक न पहुंचे, इसी कारण सरकार के इशारे पर पुलिस कार्रवाई की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि या तो उन्हें आगे जाने दिया जाए या फिर जेल भेजा जाए, लेकिन आंदोलन लोकतांत्रिक तरीके से जारी रहेगा।

धरना स्थल पर पहुंचे जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह ने बिना किसी नोटिस के सांसद को रोके जाने को गलत बताते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की सेहत के लिए ठीक नहीं है। जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार सपा नेताओं से डरी हुई है और हिंदू धर्म की बात करने वाली भाजपा मंदिरों व देवी-देवताओं की मूर्तियों के टूटने की सच्चाई छिपा रही है। सदर विधायक जयकिशन साहू ने कहा कि अगर शासन मूर्ति तोड़ने की बात को एआई जनरेटेड बता रहा है, तो सपा प्रतिनिधिमंडल को वाराणसी जाने से क्यों रोका जा रहा है।

इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष गोपाल यादव, राजेंद्र यादव, सपा नेत्री रैना मिश्रा, महेंद्र चौहान, लालू यादव, शैलेश यादव, जय हिंद यादव, भानु यादव, सुभाष यादव गुड्डू, रणजीत यादव, नरेंद्र यादव, पप्पू यादव, ओम प्रकाश यादव, अविनाश विद्यार्थी, आशुतोष यादव, जय हिंद यादव, हिमांशु तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button