(गाजीपुर) समाजवादी पार्टी कार्यालय जंगीपुर में मासिक बैठक का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जंगीपुर के विधायक डॉ. वीरेन्द्र यादव, जिला उपाध्यक्ष एवं जंगीपुर प्रभारी मुन्नीलाल राजभर समेत अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।भीषण बारिश के बावजूद कार्यकर्ताओं की उपस्थिति की सराहना करते हुए विधायक डॉ. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि यह समर्पण समाजवादी पार्टी की ताकत है। उन्होंने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के कार्यकर्ता-प्रेम की चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी की रीढ़ उसके जमीनी कार्यकर्ता हैं।उन्होंने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “यह सरकार दलितों, पिछड़ों और अनुसूचित जातियों को पढ़ा-लिखा और मजबूत नहीं बनाना चाहती। ये सरकारें चाहती हैं कि हम सवाल न पूछें। लेकिन हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। हमें P.D.A. सरकार बनाकर ही इस तानाशाही से निजात पानी होगी।”बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष मुन्नीलाल राजभर ने कहा कि समाजवादी कार्यकर्ता किसी भी हाल में पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को रखते हुए विशेष रूप से बिरनो कबूतरी रोड अंडरपास के जलजमाव की गंभीर स्थिति पर विधायक से समाधान की अपील की।बैठक के अंत में विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने बूथ और सेक्टर स्तर पर वोटर लिस्ट में सुधार लाने और संगठन को मजबूत करने की अपील की। साथ ही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शिबू सोरेन जी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया।