
गाजीपुर: आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने पुलिस लाइन गाजीपुर में शुक्रवार परेड की सलामी ली। आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित रैतिक परेड की तैयारियों का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनुशासन व एकरूपता के साथ परेड कराई गई।

इसके पश्चात डॉ. ईरज राजा ने पुलिस लाइन परिसर, जनपद कंट्रोल रूम, डायल 112 कंट्रोल रूम, परिवहन शाखा, जीडी कार्यालय, और क्वार्टर गार्द का भी गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।