गाजीपुर: मरदह स्थानीय थाना क्षेत्र के बोगना गांव में हुए जयकरन राम की हत्या के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) का प्रतिनिधिमंडल रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर गांव पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मिठाई लाल भारती ने किया, जिन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
मिठाई लाल भारती ने कहा, “समाजवादी पार्टी इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है और इस जघन्य घटना की कड़ी निंदा करती है।” उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुंभ मेले के नाम पर पैसे की लूट मची हुई है।
विधायक वीरेंद्र यादव ने पुलिस पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा, “अगर इस घटना का सही तरीके से खुलासा नहीं हुआ, तो सपा सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी।” उन्होंने भाजपा पर अपराधियों को बचाने और दलित, पिछड़ों, व अल्पसंख्यकों को न्याय देने में विफल रहने का आरोप लगाया।
मिठाई लाल भारती ने कहा कि 2027 में सपा सरकार बनने पर कुंभ मेले में खर्च हुई रकम की जांच कराई जाएगी। विधायक वीरेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि अब तक उन्होंने कुंभ में स्नान नहीं किया और केवल अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं।
इस अवसर पर सपा प्रतिनिधिमंडल में मिठाई लाल भारती, विधायक वीरेंद्र यादव, गोपाल यादव (जिलाध्यक्ष), सुजीत कुमार, राजेंद्र यादव (विधानसभा अध्यक्ष) सहित कई अन्य पदाधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।