Wednesday, October 29, 2025
Your Dream Technologies
HomeUncategorizedगाज़ीपुर-शादियाबाद की सबसे बड़ी समस्या का समाधान: नाले का निर्माण शुरू

गाज़ीपुर-शादियाबाद की सबसे बड़ी समस्या का समाधान: नाले का निर्माण शुरू

गाज़ीपुर – शादियाबाद क्षेत्र की वर्षों पुरानी जल निकासी की समस्या का समाधान अब निकल आया है। मनिहारी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री जोगेंद्र सिंह के प्रयासों से थाना चौराहा से प्रधान मोड़ तक लगभग 500 मीटर लंबे नाले के निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है।पिछले पाँच वर्षों से जलभराव बाजार के व्यापारियों और आम जनता के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ था। इस मुद्दे को हल कराने के लिए शादियाबाद व्यापार मंडल अध्यक्ष इकराम उल हक के नेतृत्व में 2024 में पंचायत भवन कस्बा कोइरी में विशेष बैठक हुई थी। इसके बाद महामंत्री शाहिद भाई और उपाध्यक्ष इरफान अजहरी समेत अन्य समाजसेवियों ने लगातार आवाज़ उठाई।जून 2025 में नाले की स्वीकृति तो मिल गई थी, लेकिन बारिश के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया। अब बरसात में ही निर्माण कार्य शुरू हुआ है ताकि लोगों को जल्द राहत मिल सके। शुभारंभ मौके पर भाजपा नेता संगम मोदनवाल, अजय गुप्ता, असलम सिद्दीकी, बुच्ची यादव, इरफान अजहरी, ग्राम प्रधान अनिल कशौधन सहित कई गणमान्य लोग और ग्रामीण उपस्थित रहे।इस परियोजना से न केवल व्यापारियों को जलभराव से निजात मिलेगी बल्कि राहगीरों और आम जनता को भी बड़ी राहत मिलेगी।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button