Friday, November 14, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाज़ीपुर में जर्जर सड़कों की मरम्मत को लेकर 11 नवंबर से हस्ताक्षर...

गाज़ीपुर में जर्जर सड़कों की मरम्मत को लेकर 11 नवंबर से हस्ताक्षर अभियान शुरू

गाज़ीपुर – नगर की जर्जर सड़कों की मरम्मत और कार्यदाई संस्थाओं की जवाबदेही तय करने की मांग को लेकर 11 नवंबर से प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा। इस अभियान के तहत नगर क्षेत्र के लगभग 10,000 लोगों के हस्ताक्षर एकत्र कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।शहरवासियों का कहना है कि सीवर और जल निगम सहित नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत किए गए कार्यों में भारी भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण नगर की सड़कों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढों में तब्दील सड़कों से आम जनता, स्कूली बच्चों और बीमार लोगों को अस्पताल तथा विद्यालय पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।व्यापारियों का कहना है कि खराब सड़कों के कारण पिछले कई वर्षों से व्यापार भी प्रभावित हुआ है। स्थानीय नागरिकों ने कई बार कार्यदाई संस्थाओं को चेतावनी दी, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।अब विवेक कुमार सिंह शम्मी के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के माध्यम से नागरिक प्रशासन से मांग करेंगे कि कार्यदाई संस्थाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें ब्लैकलिस्टेड किया जाए तथा अब तक किए गए कार्यों की प्रशासनिक जांच कराई जाए। यह आंदोलन नगर की बदहाल सड़कों को सुधारने और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनजागरण का प्रतीक बनने जा रहा है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button