Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar PradeshShravasti: एक ही मामले में अलग अलग रिपोर्ट लगाने वाले उप-ज़िलाधिकारी निलंबित,...

Shravasti: एक ही मामले में अलग अलग रिपोर्ट लगाने वाले उप-ज़िलाधिकारी निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला

SDM इकौना के पद पर रहते हुए गिलौला के एक मामले में दो अलग-अलग रिपोर्ट लगाना अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अरुण कुमार को महंगा पड़ गया। शासन ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है।

घटना का विवरण

जिले की इकौना तहसील में वर्ष 2023 में अरुण कुमार एसडीएम के पद पर तैनात थे। उस समय इकौना तहसील के गिलौला कस्बा निवासी अफसर अली पुत्र हाजी मोहम्मद शफी ने अपने इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक मदद के लिए आईजीआरएस नंबर 14118123000171 पर आवेदन किया था। इसमें 14 नवंबर 2023 को तत्कालीन एसडीएम के रूप में अरुण कुमार ने आवेदक को अपात्र बताते हुए अपनी रिपोर्ट दी थी।

बाद में, जब अफसर अली ने दोबारा मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक मदद के लिए आईजीआरएस नंबर 14118123000188 पर आवेदन किया, तब एसडीएम अरुण कुमार ने उसे पात्र बताते हुए अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी।

निलंबन का कारण

एक ही मामले में दो अलग-अलग विरोधाभाषी रिपोर्ट देने को शासन ने गंभीर अनियमितता मानते हुए अरुण कुमार को निलंबित कर दिया। वर्तमान समय में अरुण कुमार अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button