Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGबढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार से किसान परेशान, सरकार पर जमकर बरसे राजेन्द्र...

बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार से किसान परेशान, सरकार पर जमकर बरसे राजेन्द्र यादव

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश किसान सभा की जिला इकाई गाजीपुर की बैठक बेदबिहारी पोखरे पर जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में किसान सभा के जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र राम ने पिछले कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जबकि जिला मीडिया प्रभारी घूरा यादव ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 26 जून को स्वामी सहजानंद सरस्वती की शोक सभा जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी।इस मौके पर किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार गूंगी और बहरी हो गई है। बढ़ती महंगाई, महिलाओं पर अत्याचार और सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। प्रशासन भी पूरी तरह मनमानी कर रहा है। किसानों को समय पर खाद, बिजली और पानी नहीं मिल रहा है, जिससे वे आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं।जिला उपाध्यक्ष रामकेर यादव ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वास्तव में योगी हैं तो उन्हें बिहार की तरह उत्तर प्रदेश में भी शराबबंदी लागू करनी चाहिए।समाजसेवी व क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी अजीत यादव ने कहा कि सरकार अपने वादों पर पूरी तरह विफल रही है और अधिकारी सरकार के समर्थकों की भी नहीं सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भाजपा के वरिष्ठ नेता रामतेज पांडेय भ्रष्टाचार से तंग आकर सैदपुर तहसील में धरने पर बैठते हैं, तो इससे साफ है कि सरकार केवल हवा-हवाई दावे कर रही है।इस बैठक में सहायक मंत्री रामा यादव, जिला मंत्री रामा पांडेय, उपाध्यक्ष कैलाश यादव, मरदह ब्लॉक अध्यक्ष दीना सिंह, महेशपुर न्याय पंचायत अध्यक्ष नंदलाल शर्मा, भृगुनाथ राम, रामदरश यादव, मुन्ना खरवार, मैनेजर यादव, रविन्द्र कुशवाहा, अजय मिश्रा समेत सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button