Thursday, July 31, 2025
Your Dream Technologies
HomeNationalशहीदो के सम्मान में दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

शहीदो के सम्मान में दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सदर-गाजीपुर, आज हेतिमपुर मोड़ पर रविवार को शहीदो के सम्मान में दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन दीपक यादव द्वारा टोकन वाट कर कुल 600 धावको की इन्ट्री कराकर दौड़ प्रतियोगिता कराई गई जिनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शहीदों के सम्मान में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ सदर विधायक जैकिशन साहू और जंगीपुर विधायक डा.वीरेन्द्र सिंह यादव ने हरी झण्डी दिखाकर किया ।


यह दौड़ प्रतियोगिता शहीदों के सम्मान में आयोजित की गई थी जिनमें जिस दौड़ प्रतियोगिता में कुल 600 धावकों नें भाग लिया था जिनमें 5 किमी में विजेता धावक प्रिस राज, जुगुनु कुमार,पवन राजभर, मनीष यादव,रोहित कुमार,विद्यासागर, बालेश्वर,उमेश यादव,और शहीद दौड प्रतियोगिता 1.5 किमी (पुरुष) विजेता धावल बाबू लाल राजभर प्रिंस राज यादव,सचिन यादव,सिंटू, आकाश यादव,आकाश चौहान,अमन पाल,सुभाष यादव व शहीद दौड प्रतियोगिता 1.5 किमी (महिला) विजेता धावक में किरन वर्मा,पायल माही, साक्षी यादव, प्रिया पटेल, मुस्कान प्रजापति खुशबू विन्द, अनिता, निक्की,वियूषि पाण्डेय आदि नें परचम लहराया जिन धावकों को मुख्य अतिथि मा. जैकिशन साहू एवं मा. डा. विरेन्द्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किये और महिला प्रतिभागियो को हरी झंडी दिखाने में डा० सीमा यादव, विभा पाल रिना यादव, धन्नो यादव, विन्दू वाला विन्द, पूजा गौतम मधु यादव आदि शामिल थी वहीं कार्यक्रम के आयोजक रोहित यादव (फौजी) ने सभी का स्वागत सम्मान करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी ।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button