Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsसंपूर्णता अभियान में बोली डीएम महिलाओं के स्वास्थ्य और सम्मान का रखें...

संपूर्णता अभियान में बोली डीएम महिलाओं के स्वास्थ्य और सम्मान का रखें ख्याल

गाजीपुर – विकास खण्ड बिरनो मे जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, निति आयोग के प्रतिनिधि शैलेन्द्र यादव एवं ब्लाक प्रमुख बिरनो राजन सिंह ने संपूर्णता अभियान का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित एवं मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि यह अभियान 04 जुलाई से 30 सितंबर तक चलेगा। इसके तहत जनपद के आकांक्षी व्लाक को छः संकेतकों पर संतृप्त किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत उपस्थित लाभार्थियों, ग्रामवासियों, अधिकारियों एवं मीडिया बंधुओं को संपूर्णता अभियान के लिए शपथ भी दिलाई गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि देश को वर्ष-2047 तक विकसित भारत बनाना है। इसी कड़ी में नीति आयोग की ओर से चयनित देश के कुल 112 आकांक्षी जनपदों के 500 आकांक्षी ब्लाकों में विकास के लक्ष्य को पूर्ण करना है। इसमें कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण व सामाजिक विकास से जुड़े छः महत्वपूर्ण संकेतक (इन्डीकेटर) को जनपद के छः आकांक्षात्मक विकास खण्डो जिसमें रेवतीपुर, सादात ,देवकली व मरदह भी शामिल है को संतृप्त करने के लिए 04 जुलाई से 30 सितंबर, तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसमें आकांक्षी ब्लाक बिरनो को छःसंकेतक के तहत प्रमुख रूप से संतृप्त किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान ं गर्भवती महिलाओं का समय पर प्रसव, देखभाल मिले एवं गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषाहार प्राप्त हो। इसी के साथ ही शून्य से 06 वर्ष के बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया जाए। प्रत्येक व्यक्ति की मधुमेह, उच्च रक्तचाप की नियमित जांच हो। कृषको  को स्वायल हेल्थ कार्ड का वितरण किया जाए एवं स्वतं सहायता समूह की महिलाओं को रिवाल्विंग फंड (बिना किसी वित्तीय वर्ष की सीमा का कोष) का वितरण किया जाए एवं स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाए। यह सभी कार्य तीन माह में पूरा किए जाएगा।

जिलाधिकारी  ने ब्लाक परिसर बिरनो  में स्वास्थ्य, बाल विकास, कृषि, स्वयं सहायता समूह, सहित विभिन्न विभागों में लगाई गई प्रदर्शनी का फीताकाटकर शुभारम्भ व अवलोकन भी किया। साथ ही बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में अन्नप्राशन व गोदभराई की रश्म अदायगी भी कीया। उन्होने बताया कि आकांक्षी (अति पिछड़े) ब्लाकों में शामिल जनपद के बिरनो ब्लाक में 30 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के ब्लड प्रेशर, शुगर को निःशुल्क जांच और उपचार होगा। महिला और बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण होगा। इसके लिए गांव-गांव में स्वास्थ विभाग शिविर भी लगाएगा। विशेष शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और एएनएम लोगों की जांच करेंगी और जरूरत के अनुसार मरीजों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र या जिला अस्पताल के लिए भेजेंगी।

शिविर मे ग्रामीणो को जागरूक किया जायेगा कि वे खान पान और जीवन शैली को संयमित रखे ताकि उन्हे किसी तरह की बीमारी न हो सके। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अलावा दूसरे विभाग भी कार्य कर रहे है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा कुपोषितों को पोषित करने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए आगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के जरिए कुपोषितो को पोषाहार दिया जा रहा है तथा लोगो को स्वच्छता व अन्य विषयोें के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इस मौके पर बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला अधिकारी आर्यका अखौरी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो सम्मान हमारे बिरनो ब्लॉक को मिला है उसके लिए हम हमेशा आभारी रहेंगे और ब्लॉक के विकास के लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग,कृषि विभाग, बाल विकास पोस्ता हार विभाग के साथ ही समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य ,ग्राम प्रधान ,ग्राम पंचायत सचिव के साथ ही ब्लॉक के कर्मचारी का परस्पर सम्मान और सहयोग प्राप्त करते हुए विकास को गति देने का काम करेगें। ।

इस दौरान डी0 सी एन आर एल एम गोपाल चौधरी, अर्थ एवं संख्याधिकारी खगेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सीमा कुमारी, स्वास्थ्य विभाग के सीपी मिश्रा सहित शिक्षा विभाग अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे इस मौके पर स्थानीय अभिमन्यु सिंह मन्नू,सचिंद्रनाथ सिंह लल्लन, गुड्डू गुप्ता, प्रमोद सिंह, अजीत सिंह, रोहित यादव, दिनेश चौहान, पिंटू सिंह अन्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button