
Sambhal Jama Masjid Row:संभल हिंसा की जांच में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हिंसा प्रभावित क्षेत्र में तलाशी के दौरान पाकिस्तान और अमेरिका में बने कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि हिंसा में विदेशी कारतूसों का इस्तेमाल किया गया। बरामद खोखों पर “Made in USA” लिखा हुआ है, जबकि कुछ खोखे पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के भी मिले हैं।
फॉरेंसिक टीम को मिली अहम जानकारी
फॉरेंसिक टीम ने जब घटनास्थल पर गहन तलाशी ली तो नालियों से 9MM का एक मिसफायर कारतूस और पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के 2 खोखे बरामद हुए। इसके अलावा 12 बोर और 32 बोर के भी दो-दो खोखे मिले हैं। फिलहाल सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
पुलिस की थ्योरी पर सवाल
पुलिस ने पहले हिंसा में मारे गए लोगों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कहा था कि मौतें देशी 315 बोर के हथियार से हुई हैं। लेकिन अब विदेशी हथियारों के इस्तेमाल का एंगल सामने आने से पुलिस की जांच पर सवाल उठ रहे हैं।
फॉरेंसिक टीम के मौके पर पहुंचने में 9 दिन की देरी से भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।

जामा मस्जिद के सर्वे के बाद भड़की थी हिंसा
यह हिंसा संभल स्थित जामा मस्जिद के सर्वे के बाद भड़की थी। कोर्ट के आदेश पर किए गए इस सर्वे के बाद इलाके में तनाव फैल गया, जिसके बाद पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं। हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी।
इंटरनेट बंद, बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक
हिंसा के बाद जिले में 5 दिनों तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं और बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। फिलहाल बाहरी लोगों की एंट्री पर अब भी प्रतिबंध जारी है। प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है, जो 10 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी।